मुजफ्फरपुर: कन्हौली नाका से अत्याधुनिक हथियार इंसास राइफल के चोरी मामले में शुक्रवार को नगर थाने पर पांचों सैप जवान से नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने बारी-बारी से पूछताछ की. छुट्टी से लौट कर आये सैप जवान महेंद्र प्रसाद ने इंसास राइफल के चोरी के बारे में कुछ भी जानकारी होने से अनभिज्ञता प्रकट की. हालांकि उससे पूछताछ में कई विरोधाभास सामने आयी है, जिसकी जांच की जा रही है.
वही प्रमोद कुमार तिवारी, कपिलदेव सिंह, सुनील कुमार सिंह, राज कुमार सिंह से भी घंटों पूछताछ की गयी. कपिलदेव सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार तिवारी व महेंद्र प्रसाद के बीच नाका में तैनाती के बाद से ही विवाद चल रहा था. दोनों में वरिष्ठता को लेकर विवाद था.
विवाद के क्रम में महेंद्र प्रसाद ने सबक सिखाने की बात कही थी. वही सुनील कुमार सिंह का कहना था कि जिस दिन हथियार गायब हुआ था, उसी दिन महेंद्र प्रसाद छुट्टी लेकर घर जाने के बजाय नाका के आसपास ही घूम रहा था. यहीं नहीं, अगले दिन फोन पर बार-बार यहीं पूछताछ कर रहा था कि सब ठीक है कि नहीं. बार-बार सब कुछ ठीक होने की बात बताने के बाद भी वह लगातार सब-कुछ ठीक होने के बारे में पूछ रहा था. पांचों जवान को फिलहाल नगर थाने पर रोका गया है. शनिवार को पांचों से वरीय अधिकारी पूछताछ करेंगे.
प्रमोद पर भी कसेगा शिंकजा
नाका में तैनात सैप जवान प्रमोद कुमार तिवारी तीन दिन की छुट्टी लेकर गांव गया था. लेकिन घटना की जानकारी होने के भी 6 अगस्त की रात मुजफ्फरपुर आया था. शुरुआत में उसका बयान भी बार-बार बदल रहा था. गांव से आने के बाद वह प्राथमिकी दर्ज कराने नगर थाने पहुंचा गया था. घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी.
इधर, बताया जाता है कि महेंद्र प्रसाद छुट्टी लेकर शहर में ही मौजूद था. नगर थाने में तैनात ड्राइवर मोहन को वह पुलिस लाइन में मिला था. पुलिस उसके मोबाइल का लोकेशन जानने भी जुटी है.