ट्रक व बस की टक्कर में11 लोग घायल
— सकरा थाना क्षेत्र के भठंडी गांव के पास हुआ हादसा– सभी घायल समस्तीपुर जिले के रहने वाले सकरा. थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित भठंडी गांव के पास बुधवार की रात ट्रक व बस की टक्कर में बस पर सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सकरा […]
— सकरा थाना क्षेत्र के भठंडी गांव के पास हुआ हादसा– सभी घायल समस्तीपुर जिले के रहने वाले सकरा. थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित भठंडी गांव के पास बुधवार की रात ट्रक व बस की टक्कर में बस पर सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सकरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया. घायलों में समस्तीपुर जिले के कैजिय गांव निवासी पुनीत सिंह(62), दिमगरा गांव के नीतीश कुमार(30), विजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार कपल पासवान, सुखदेव दास, प्रमोद दास, बैजिया गांव के आशुतोष कुमार(30), बघौनी के राजकुमार दास(44), लक्ष्मण दास(53) समेत कई लोग शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर ले जाया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि बस में सवार सभी लोग बारात में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच भठंडी गांव के पास चालक के संतुलन खोने के कारण बस व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.