गांधी व कृपलानी की विरासत देखने अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुंची एलएस कॉलेज

मुजफ्फरपुर.अजीजपुर कांड की जांच के लिए पहुंची राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम वहां से लौटने के बाद एलएस कॉलेज पहुंची. वहां वह किसी जांच के सिलसिले में नहीं, बल्कि महात्मा गांधी व आचार्य जेबी कृपलानी की यादों को तरोताजा करने के लिए आये थे. दरअसल, टीम के सदस्य परवीन दावर जेबी कृपलानी के साथ काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 10:03 PM

मुजफ्फरपुर.अजीजपुर कांड की जांच के लिए पहुंची राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम वहां से लौटने के बाद एलएस कॉलेज पहुंची. वहां वह किसी जांच के सिलसिले में नहीं, बल्कि महात्मा गांधी व आचार्य जेबी कृपलानी की यादों को तरोताजा करने के लिए आये थे. दरअसल, टीम के सदस्य परवीन दावर जेबी कृपलानी के साथ काफी समय बीता चुके हैं. जेबी कृपलानी 1912 से 1917 तक कॉलेज में अध्यापन का काम कर चुके हैं. 1917 में गांधी जी को कॉलेज कैंपस में बुलाने पर अंग्रेज सरकार ने उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया था. परवीन दावर ने प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकों से मुलाकात कर गांधी व कृपलानी की कॉलेज से संबंधित यादों को समेटने की कोशिश की. उन्होंने कॉलेज के विजिटिंग बुक में गांधी व कृपलानी की विचारधारों से खुद के प्रभावित होने की चर्चा भी की. यही नहीं उन्होंने प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव को उन्होंने गांधी जी के भारत आगमन के सौ साल पूरे होने पर अप्रैल में विशेष समारोह आयोजित करने की सलाह देते हुए इसमें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. टीम में अजय कुमार व डॉ अजाय सिंह भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version