आरोप-प्रत्यारोप के बीच शुरू हुआ खतरनाक जगहों पर काम …. निगम कंपाइल बॉक्स

– विधायक के चिह्नित स्थानों पर निगम ने शुरू किया कार्य – कटही पुल, आबेदा हाइ स्कूल व माली घाट चौक के समीप कलवर्ट के एप्रोच का काम शुरू – मझौलिया में पार्षद ने अपने पास से रुपये खर्च कर बनवाया टूटे नाले का स्लैब संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम ने पूर्व से शहर के सड़कों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 10:03 PM

– विधायक के चिह्नित स्थानों पर निगम ने शुरू किया कार्य – कटही पुल, आबेदा हाइ स्कूल व माली घाट चौक के समीप कलवर्ट के एप्रोच का काम शुरू – मझौलिया में पार्षद ने अपने पास से रुपये खर्च कर बनवाया टूटे नाले का स्लैब संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम ने पूर्व से शहर के सड़कों पर चिह्नित खतरनाक गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू करा दिया है. नगर निगम के कनीय अभियंताओं की टीम ने चिह्नित सभी खतरनाक जगहों का दौरा किया. इसके बाद कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने शहर के सबसे खतरनाक बन चुके छाता चौक कटही पुल के समीप, आबेदा हाइ स्कूल व मालीघाट चौक पर बने कलवर्ट के एप्रोच का कार्य शुरू करा दिया है. उम्मीद है कि दो दिनों में कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा शुक्रवार से चिह्नित अन्य खतरनाक गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू होगा. इधर, वार्ड 27 की पार्षद सायेदा खातुन ने मझौलिया ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप नाले के टूटे स्लैब की अपने रुपये खर्च कर मरम्मत करा दी है. गुरुवार की देर शाम तक पार्षद पति खुद अपनी निगरानी में नाले के टूटे स्लैब की जगह नये स्लैब डलवाने में व्यस्त दिखे.

Next Article

Exit mobile version