नेउरा शरीफ के उर्स पर मांगी अमन-चैन की दुआएं

सरैया. प्रखंड के नेउरा स्थित नेउरा शरीफ में गुरुवार को उर्स-ए-हाफिज का आयोजन किया गया.तीसवां उर्स में मुल्क के अलावे बंगलादेश, मालद्वीप, नेपाल, श्रीलंका के जायरिनों ने शिरकत किया. इस दौरान जायरिनों ने चादर पोशी कर खुशहाली की दुआ मांगी. उर्स-ए-हाफीज नेउरा शरीफ सरकार शुरलकाही अलैह रहमान के खलीफा सूफी अब्दुल हाफिज अलेय रहमान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 11:03 PM

सरैया. प्रखंड के नेउरा स्थित नेउरा शरीफ में गुरुवार को उर्स-ए-हाफिज का आयोजन किया गया.तीसवां उर्स में मुल्क के अलावे बंगलादेश, मालद्वीप, नेपाल, श्रीलंका के जायरिनों ने शिरकत किया. इस दौरान जायरिनों ने चादर पोशी कर खुशहाली की दुआ मांगी. उर्स-ए-हाफीज नेउरा शरीफ सरकार शुरलकाही अलैह रहमान के खलीफा सूफी अब्दुल हाफिज अलेय रहमान का आयोजन शाने शौकत के साथ किया जाता है. उर्स के मौके पर जलसे का भी आयोजन किया गया. इसमें मुल्क के उलेमा और शोरा ने शिरकत किया. हजरत मौलाना शकीउल कादरी बनारसी,अंबर जलालपुरी ,जामा टांडवी, दिलवर शाही ,अफसार जफर, किस्मत सिकंदर पुरी आदि प्रमुख हैं. उर्स के आयोजन में पूर्व प्रमुख मो उमर अंसारी व नेउरा शरीफ के सज्दानशी प्रो मो शमीउल कादरी आदि ने मदद की.नाबालिग को भगाने के आरोप में एक गिरफ्तार सरैया. थाना पुलिस ने गुरुवार को एक गांव से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में मुन्ना कुमार को सरैया बाजार से गिरफ्तार किया है. लड़की के पिता ने अपनी बेटी को बहला फुसला कर भगाने की प्राथमिकी दस दिन पूर्व थाने में दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version