9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत वैगनकर्मियों में आस जगा गये रेलवे बोर्ड के सदस्य!

मुजफ्फरपुर: रेलवे बोर्ड के एडीशनल मेंबर (प्रोडक्शन यूनिट) अरविंद खरे ने कहा है कि भारत वैगन की स्थिति में जल्द ही बदलाव आयेगा. इसे नियमित चलाने की योजना बनायी जा रही है. हम यहां की अद्यतन स्थिति को देखने आये हैं. इससे संबंधित रिपोर्ट शीघ्र रेलवे बोर्ड को सौपेंगे. श्री खरे गुरुवार को भारत वैगन […]

मुजफ्फरपुर: रेलवे बोर्ड के एडीशनल मेंबर (प्रोडक्शन यूनिट) अरविंद खरे ने कहा है कि भारत वैगन की स्थिति में जल्द ही बदलाव आयेगा. इसे नियमित चलाने की योजना बनायी जा रही है. हम यहां की अद्यतन स्थिति को देखने आये हैं. इससे संबंधित रिपोर्ट शीघ्र रेलवे बोर्ड को सौपेंगे. श्री खरे गुरुवार को भारत वैगन की स्थिति देखने के बाद संवादाताओं से बात कर रहे थे.
श्री खरे ने कहा कि रेलवे दो तरीके से वैगन प्राप्त करता है. एक तो अपने उपक्रमों के माध्यम से तथा दूसरा निजी स्तर से. भारत वैगन को रेलवे 2008 में टेकओवर कर चुका है. यहां ऑर्डर की कमी नहीं है, लेकिन यहां वैगन निर्माण में नुकसान हो रहा है. इस वजह से यह स्थित हो गयी है. उन्होंने कहा कि मार्केट प्राइस के मुताबिक 11.74 लाख रुपये प्रति वैगन आवंटन दिया जा रहा है, लेकिन इतने में यहां डिब्बा नहीं बन पा रहा है. यहां इसकी कीमत 14 लाख आती है. इसके समेत सभी मुद्दों पर विचार होगा, कैसे लागत कम हो.
उन्होंने कहा, भारत वैगन में कार्यरत करीब चार सौ कर्मियों को कई महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इस दिशा में जल्द ही कार्रवाई की जायेगी, ताकि सबको वेतन मिले. यहां के कर्मियों को 1992 के स्केल के मुताबिक वेतन मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उपक्रम है, जब तक प्रॉफिट नहीं होगा, वेतन नहीं बढ़ाया जा सकता. बीते वित्तीय साल के आबंटन में बकाया 13 करोड़ राशि जल्दी ही दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां के प्रभारी सीएमडी आरएल भाटिया को ही परमानेंट करने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें