मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग से मांगी जांच शिविर की रिपोर्ट

स्वाइन फ्लू की जांच को सूअर पालन वाले क्षेत्रों में लगना था शिविरविभाग की ओर से भेजा गया था बैनर-पोस्टरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वाइन फ्लू की जांच के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये कैंप का ब्योरा मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग से तलब किया है. इससे विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. मुख्यालय ने पंद्रह दिन पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 11:02 PM

स्वाइन फ्लू की जांच को सूअर पालन वाले क्षेत्रों में लगना था शिविरविभाग की ओर से भेजा गया था बैनर-पोस्टरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वाइन फ्लू की जांच के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये कैंप का ब्योरा मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग से तलब किया है. इससे विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. मुख्यालय ने पंद्रह दिन पूर्व विभाग को निर्देश दिया था कि विभिन्न प्रखंडों में ऐसे क्षेत्र जहां सूअर पालन होता है, वहां कैंप लगा कर लोगों की जांच की जाये. इसके लिए विभाग की ओर से सभी पीएचसी को बैनर-पोस्टर भी भेजा गया था. लापरवाही की हद यह है कि विभाग की ओर से भेजे गये बैनर-पोस्टर पीएचसी में ही पड़े रहे. सूअर पालन वाले क्षेत्रों में कैंप लगाने की तो दूर, पीएचसी के किसी इलाके में कैंप नहीं लगाया गया. पीएचसी में सरदी-खांसी से पीडि़त होकर आने वाले लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता. सूअर पालन वाले क्षेत्रों में पीएचसी की ओर से कैंप नहीं लगाया गया. लेकिन जब मुख्यालय ने इसका ब्योरा मांगा तो विभाग हरकत में आया. सभी पीएचसी से अब इस बाबत रिपोर्ट मांगी जा रही है कि उसने कहां व कितने शिविर लगाये.

Next Article

Exit mobile version