मांझी के पक्ष में उतरा किसान सलाहकार संघ
मुजफ्फरपुर. जिला किसान सलाहकार संघ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पक्ष में उतर गया है. संगठन के सदस्य गरीब स्वाभिमान रैली में भागीदारी की तैयारी में जुट गये हैं. यह निर्णय बीबी गंज स्थित पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार के आवास पर शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तिलकेश्वर प्रसाद सिंह […]
मुजफ्फरपुर. जिला किसान सलाहकार संघ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पक्ष में उतर गया है. संगठन के सदस्य गरीब स्वाभिमान रैली में भागीदारी की तैयारी में जुट गये हैं. यह निर्णय बीबी गंज स्थित पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार के आवास पर शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तिलकेश्वर प्रसाद सिंह ने की. ई अजीत कुमार ने कहा, सीएम रहते हुए जीतन राम मांझी ने समाज के सभी वर्गों के लिए बहुत बेहतर फैसला लिया था. लेकिन उन्हें अपमानित कर सीएम की कुरसी से हटा दिया गया. यह काफी निंदनीय है. सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ यह रैली 16 मार्च को होगी. गरीब ही गरीबी का हाल समझता है. इस मौके पर सुरेश कुमार सुमन, चंद्रभूषण कुमार, संजय कुमार, सुभाष कुमार, अरुण कुमार, राम बिहारी सिंह, पप्पू चौहान, मनोज कुमार, पिंटू कुमार मौजूद थे.