बारिस से दमा रोगियों से बढ़ेगी परेशानी

संवाददाता, मुजफ्फरपुरमौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. इस संबंध में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व फिजीसियन निशींद्र किंजल्क ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने ने बताया कि ठंड के बाद यह गरमी का एहसास होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 2:02 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरमौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. इस संबंध में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व फिजीसियन निशींद्र किंजल्क ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने ने बताया कि ठंड के बाद यह गरमी का एहसास होने से लोग गरम कपड़ा उतार चुके है. बारिश होने से ठंड बढ़ेगी और हवा में नमी की मात्र भी अधिक होगी. इस स्थिति में दमा रोगियों की परेशानियां बढ़ जायेगी. उन्होंने ने लोगों को सलाह दी कि ठंड बढ़ने पर गरम पहनने में लापरवाही नहीं बरते. नहीं तो ठंड लगने से अन्य बीमारियां भी हो सकती है. शहर में गंदगी अधिक होने से जल जमाव कि स्थिति में मलेरिया का प्रभाव बढ़ेगा. सड़क किनारे फल व गन्ने की जुस पर मक्कखी बैठने से फुड पॉयजनिंग बढ़ेगा. इस लिए लोग सड़क किनारे का जूस नहीं पिये.

Next Article

Exit mobile version