जदयू में फिर घमसान
मुजफ्फरपुर : जिला जदयू में फिर उबाल आ गया है. जिलाध्यक्ष गणोश भारती के नाम से कार्यालय पर चिपकाये गये नोटिस में बताया गया है कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्य समिति सदस्य को जिला कार्यालय चलाने के लिए प्रति महीने दो सौ रुपये देने की बात कही गयी है. पार्टी के अधिकारियों व कार्य […]
मुजफ्फरपुर : जिला जदयू में फिर उबाल आ गया है. जिलाध्यक्ष गणोश भारती के नाम से कार्यालय पर चिपकाये गये नोटिस में बताया गया है कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्य समिति सदस्य को जिला कार्यालय चलाने के लिए प्रति महीने दो सौ रुपये देने की बात कही गयी है. पार्टी के अधिकारियों व कार्य समिति सदस्यों की संख्या 159 के करीब है.
सभी सदस्य जिला कोष में दो सौ रुपये जमा करते हैं तो हर महीने कोष में 31 हजार आठ सौ रुपये जमा होगा. जिलाध्यक्ष के नोटिस लगाने के बाद पार्टी में भू चाल आ गया है. पार्टी के पुराने नेता पूर्व प्रवक्ता इरशाद हुसैन गुड्ड ने जिलाध्यक्ष के विरुद्ध बिगुल फूंक दिया है.सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेज कर जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग की है. सीएम को भेजे पत्र में गुड्ड ने कहा है कि जब से गणोश भारती जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए है, तब से पार्टी संगठन कमजोर हुआ है. पार्टी के बदले वे खुद को मजबूत करने में लगे हुए है. संस्थापक सदस्य अपने को किनारा करने लगे है.
किसी भी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को आमंत्रित नहीं किया जाता है, और न कार्यक्रम का प्रचार प्रसार होता है. जबकि पार्टी कार्यालय पर सूचना चिपका कर पार्टी पदाधिकारियों से दो सौ रुपया प्रति माह देने को कह रहे है. ऐसे लोगों को अध्यक्ष बनाये जाये, जो सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चले. जो सरकार के न्याय के साथ विकास के कार्यक्रम को घर – घर पहुंचाएं.