प्रश्न पत्र लीक पर नपेंगे सीएस

मुजफ्फरपुर : मैट्रिक परीक्षा के जिन केंद्रों पर कमरों में अंधेरा रहता है, उन केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी ने डीइओ को आदेश दिया है. परीक्षा से पूर्व केंद्राधीक्षक प्रत्येक कमरों का मुआयना कर रिपोर्ट करेंगे कि किन-किन जगहों पर रोशनी की जरूरत है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 6:00 AM
मुजफ्फरपुर : मैट्रिक परीक्षा के जिन केंद्रों पर कमरों में अंधेरा रहता है, उन केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी ने डीइओ को आदेश दिया है. परीक्षा से पूर्व केंद्राधीक्षक प्रत्येक कमरों का मुआयना कर रिपोर्ट करेंगे कि किन-किन जगहों पर रोशनी की जरूरत है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी अुनपम कुमार ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की.
इस दौरान डीएम ने कदाचार मुक्त व परीक्षा के सफल संचालन के लिए कड़े निर्देश दिये. कुल 45 केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. परीक्षा पर नजर रखने के लिए 20 गश्ती दंडाधिकारी, छह जोनल दंडाधिकारी व तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी दल की प्रतिनियुक्ति हुई है.
गड़बड़ी हुई तो नपेंगे केंद्राधीक्षक
केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होता है या परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ियां सामने आती है तो केंद्राधीक्षक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. केंद्र पर होने वाली एक-एक गतिविधि की सारी जवाबदेही केंद्राधीक्षक की होगी. बताया गया कि सुबह सात बजे दंडाधिकारी प्रश्न पत्र के लिए ट्रेजरी पहुंचेंगे. दोनों पालियों का प्रश्न एक बार निकाला जायेगा. द्वितीय पाली का प्रश्न केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट अपनी निगरानी में रखेंगे.
वीडियोग्राफर को एक दिन पहले करनी होगी रिपोर्ट
बैठक के दौरान शिकायत मिली कि केंद्रों पर वीडियोग्राफर विलंब से पहुंचते हैं. ऐसे में डीएम ने आदेश दिया कि केंद्र पर परीक्षा से एक दिन पूर्व संबंधित वीडियोग्राफर योगदान देंगे. ट्रेजरी से लेकर केंद्र तक प्रश्न पत्र लेते व खोलने के समय वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मजिस्ट्रेट भी परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचेंगे.
बालिकाओं के केंद्र पर तैनात होंगी महिला पुलिस कर्मी
परीक्षा के दौरान बालिकाओं के केंद्र पर महिला पुलिस कर्मी की व्यवस्था होगी. साथ ही जिन परीक्षा केंद्रों पर बेंच-डेस्क की कमी है, वहां दो दिनों के अंदर पर्याप्त बेंच-डेस्क की व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा गया है.
परीक्षा केंद्र के गेट पर ही होगी परीक्षार्थियों की जांच
परीक्षा केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच करने व चिट-पुरजा निकलवा लेने का निर्देश दिया गया है. इसकी सख्त हिदायत दी गयी है कि कोई पुलिस या होमगार्ड का जवान परीक्षा केंद्र के अंदर कमरे में प्रवेश नहीं करेंगे, न ही खिड़की से ताक-झांक करेंगे. नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को निष्कासित कर उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानु प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मोहम्मद हुसैन अंसारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version