नाले में गले तक डूबे गरीबनाथ के पुजारी

मुजफ्फरपुर : शहर के व्यस्त स्थानों पर खुले नाले अब जानलेवा बनने लगे हैं. गरीबनाथ मंदिर के पास खुले नाले में मंदिर के ही एक पुजारी गिर गये और वो गर्दन तक नाले के अंदर चले गये. आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला, तब उनकी जान बची. लोगों का कहना था कि पिछले दिनों नाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 6:00 AM
मुजफ्फरपुर : शहर के व्यस्त स्थानों पर खुले नाले अब जानलेवा बनने लगे हैं. गरीबनाथ मंदिर के पास खुले नाले में मंदिर के ही एक पुजारी गिर गये और वो गर्दन तक नाले के अंदर चले गये. आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला, तब उनकी जान बची. लोगों का कहना था कि पिछले दिनों नाले का निर्माण हो रहा था, लेकिन स्थानीय दुकानदार के अतिक्रमण की वजह से यहां नाले पर स्लैब नहीं लग पाया, जिससे ये नाला खतरनाक बन गया है.
जो पुजारी नाले में गिरा, उसके हाथ-पैर में चोट आयी है. इस घटना के बाद से मंदिर में काम करनेवाले लोगों में आक्रोश है. डूडा की ओर से गरीबनाथ मंदिर के सामने छाता बाजार होते हुए नाला निर्माण का टेंडर निकाला गया था. टेंडर के बाद संवेदक ने निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन नाला पर अतिक्रमण रहने के कारण निर्माण को अब तक अधूरा छोड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version