कटरा में अक्षर आंचल मेले का आयोजन
कटरा. प्रखंड के बखरी, सोहिजन, बरहद, बेरई दक्षिणी संकुल में महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए अक्षर आंचल मेले का आयोजन किया गया. मेले में महिला नवसाक्षरों ने हिस्सा लिया. मौके पर बीइओ मो ईसा, महेश साह, केआरपी इसलाम हैदर आदि मौजूद थे.सड़क की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत कटरा. कटाई पंचायत के सरपंच […]
कटरा. प्रखंड के बखरी, सोहिजन, बरहद, बेरई दक्षिणी संकुल में महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए अक्षर आंचल मेले का आयोजन किया गया. मेले में महिला नवसाक्षरों ने हिस्सा लिया. मौके पर बीइओ मो ईसा, महेश साह, केआरपी इसलाम हैदर आदि मौजूद थे.सड़क की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत कटरा. कटाई पंचायत के सरपंच खुर्शीद आलम ने सीओ को आवेदन देकर गांव के ही बैजू दास पर सड़क की जमीन अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सड़क की जमीन खाली कराने की मांग की है.