ब्लैक लिस्टेड होंगे निगम के भगोड़ा संवेदक
मुजफ्फरपुर. नगर-निगम के योजनाओं का टेंडर लेने के बाद निर्धारित समय पर अधूरा काम छोड़ कर भागने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. महापौर वर्षा सिंह ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है. महापौर ने वैसे ठेकेदारों को भी चिह्नित करने को कहा है जो वर्तमान में निगम की ओर से आमंत्रित किये गये […]
मुजफ्फरपुर. नगर-निगम के योजनाओं का टेंडर लेने के बाद निर्धारित समय पर अधूरा काम छोड़ कर भागने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. महापौर वर्षा सिंह ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है. महापौर ने वैसे ठेकेदारों को भी चिह्नित करने को कहा है जो वर्तमान में निगम की ओर से आमंत्रित किये गये विभिन्न योजनाओं के टेंडर में दस फीसदी से भी कम रेट पर टेंडर डाले हैं. महापौर ने वार्ड 15 के चंदवरदाई नगर एवं वार्ड 17 व 18 के बालूघाट रोड नंबर एक में सड़क एवं नाला निर्माण का टेंडर लेने के बाद भी अब तक कार्य पूरा नहीं करने पर नाराजगी जतायी है.