भाजपा-जदयू गंठबंधन में बिहार हुआ था विकास
भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजनमुरौल. प्रखंड के ढोली बाजार स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि 15 साल पहले बिहार बरबाद हो गया था. लेकिन भाजपा-जदयू गंठबंधन की सरकार में बिहार विकसित हुआ. लेकिन […]
भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजनमुरौल. प्रखंड के ढोली बाजार स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि 15 साल पहले बिहार बरबाद हो गया था. लेकिन भाजपा-जदयू गंठबंधन की सरकार में बिहार विकसित हुआ. लेकिन जब से नीतीश कुमार ने गंठबंधन तोड़ा है, तब से फिर से अराजकता की स्थिति कायम हो गयी है. मौके पर सोनपुर के विधायक विनय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार झा, महादलित मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन राम, अजय चौधरी, नदंकिशोर चौधरी, रामश्रेष्ठ चौधरी, मनोज सिंह, नवीन कुमार मिश्र, रूपेश मालाकार, कृति नारायण प्रसाद आदि मौजूद थे.