महान वैज्ञानिक के साथ विचारक थे आइंस्टीन

फोटो है. दीपक 10मुजफ्फरपुर. मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में शनिवार को साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में आइंस्टीन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल की शिक्षिका आरती रंजन व अनमिता प्रीतम के स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सोसाइटी के सचिव डॉ फूलगेन पूर्वें ने कहा कि आइंस्टीन शताब्दी के महान वैज्ञानिक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:02 PM

फोटो है. दीपक 10मुजफ्फरपुर. मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में शनिवार को साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में आइंस्टीन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल की शिक्षिका आरती रंजन व अनमिता प्रीतम के स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सोसाइटी के सचिव डॉ फूलगेन पूर्वें ने कहा कि आइंस्टीन शताब्दी के महान वैज्ञानिक के साथ दार्शनिक विचारक और राजनीतिज्ञ थे. डॉ राम किशोर प्रसाद ने कहा कि 1905 में अलग-अलग सिद्धांतों पर आधारित पांच शोध पत्रों को प्रकाशित कर इस शोधार्थी ने विज्ञान में एक नयी क्रांति ला दी. डॉ विजय कुमार जायसवाल, डॉ एनपी राय, डॉ कुमार गणेश, मुख्य अतिथि स्नातकोत्तर गणित विभाग के रिटायर अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण झा, विद्यालय की प्राचार्या डॉ इला सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र अजीत कुमार, ऋषभ राज, सौरभ कुमार, राजा कुमार, कुमार पाठक ने भी अपने विचार को रखा.

Next Article

Exit mobile version