मुशहरी. थाना क्षेत्र के द्वारिका गांव में शुक्रवार की रात शिवजी पासवान के घर में आग लग गयी. इसमें करीब पचास हजार की संपत्ति जलने का अनुमान है. शनिवार को पीडि़त की पतोहू संगीता देवी ने थाने में आवेदन दिया है.धर्म की हानि होने पर भगवान लेते हैं अवतार : रामानुजाचार्य मुशहरी. जब-जब धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान मनुष्य रूप में अवतार लेते हैं. और पापियों का नरसंहार कर उद्धार करते हैं. श्रीराम का जन्म भी जगत कल्याण व पापियों से उद्धार के लिए हुआ. उक्त बातें शनिवार को रोहुआ के नूनूबती पब्लिक स्कूल में चल रहे श्रीराम कथा महायज्ञ में प्रवचन करते हुए स्वामी रंग रामानुजाचार्य ने की. उन्होंने कहा कि बाल्मीकि रचित रामायण संपूर्ण वेदों का सार है. इसमें उन्होंने भगवान श्रीराम की चर्चा करते हुए कहा है कि भगवान श्रीराम का जन्म जिस समय हुआ, उस समय राक्षसों का आतंक था. तब श्रीराम महर्षि वशिष्ठ से शिक्षा लेकर अयोध्या लौटे थे. उस समय महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से राक्षसों का संहार करने के लिए राम-लक्ष्मण को अपने साथ ले गये. इस मौके पर प्रेम कुमार सिन्हा, मुख्य यजमान प्रो रामानंद सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह आदि मौजूद थे.
अगलगी में पचास हजार की संपत्ति नष्ट
मुशहरी. थाना क्षेत्र के द्वारिका गांव में शुक्रवार की रात शिवजी पासवान के घर में आग लग गयी. इसमें करीब पचास हजार की संपत्ति जलने का अनुमान है. शनिवार को पीडि़त की पतोहू संगीता देवी ने थाने में आवेदन दिया है.धर्म की हानि होने पर भगवान लेते हैं अवतार : रामानुजाचार्य मुशहरी. जब-जब धर्म की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है