ग्रामीणों ने किया एनएच-28 जाम

ऐश डेक के अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोश ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को निर्माण स्थल से भगायामोतीपुर. थाना क्षेत्र के नरियार में बन रहे ऐश डेक की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का भुगतान किये बगैर निर्माण कराये जाने पर शनिवार को भू स्वामियों ने विरोध किया. विरोध कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:02 PM

ऐश डेक के अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोश ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को निर्माण स्थल से भगायामोतीपुर. थाना क्षेत्र के नरियार में बन रहे ऐश डेक की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का भुगतान किये बगैर निर्माण कराये जाने पर शनिवार को भू स्वामियों ने विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने नरियार गांव में एचएच- 28 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद आक्रोशित लोग निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को खदेड़ दिया. कुछ देर के लिए मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. सूचना मिलने के बाद बीडीओ डॉ जितेंद्र व दारोगा शंभु शरण शर्मा मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने आक्रोशित लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में बात की. तेतरी देवी, सुंदरिया देवी, कृष्णा देवी, माछो देवी, लक्ष्मी देवी समेत कई महिलाओं का आरोप था कि ऐश डेक का निर्माण शुरू हो गया, लेकिन उनकी जमीन का सही मुआवजा उन्हें नहीं मिला है. भिठ्ठ की जमीन को धनहर धनहर को भिठ्ठ बनाकर मुआवजे की राशि आधा अधूरा भुगतान किया गया. महिलाओं ने ऐश डेक निर्माण में लगे मजदूरों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया. बीडीओ डॉ जितेंद्र ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया. उन्होंने मुखिया अनिता देवी के पति ललन राय से बात कर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आवेदन देने की बात कही है. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version