संवाददाता, मुजफ्फरपुर- चक्कर मैदान स्थित एआरओ कार्यालय में होगी परीक्षा- आठ जिलों के 1200 अभ्यर्थी होंगे शामिल- एक फरवरी को हुई थी पहले चरण की परीक्षा- जीडी व ट्रेडमैन के लिए परीक्षा देंगे अभ्यर्थीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसेना बहाली के दूसरे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को चक्कर मैदान स्थित सेना बहाली कार्यालय (एआरओ) में होगी. जीडी व ट्रेडमैन के लिए अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में एआरओ कार्यालय अंतर्गत आने वाले आठ जिलों (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा व समस्तीपुर) के 1200 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए एआरओ ने पूरी तैयारी पूरी कर ली है. ारीक्षा सुबह दस बजे से शुरू होगी. बता दें कि एक फरवरी को पहले चरण की लिखित परीक्षा हुई थी. इसमें परचा लीक होने की वजह से ट्रेडमैन की परीक्षा को सेना भरती बोर्ड ने रद्द कर दिया था. रद्द परीक्षा के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल होंगे. मुजफ्फरपुर आर्मी भरती बोर्ड के निदेशक कर्नल नागेश कुमार राणा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. 3 से 11 दिसंबर 2014 में आयोजित सेना बहाली में पास अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा रही है. सक्रिय रहेंगे आर्मी के गुप्तचरसेना सूत्रों के अनुसार, लिखित परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सेना के गुप्तचर सक्रिय रहेंगे. ये गुप्तचर सादे लिबास में चक्कर मैदान के चोरों ओर तैनात रहेंगे. बता दें कि 1 फरवरी को हुई परीक्षा के दौरान दो युवकों को आर्मी इंटेलिजेंस ने फर्जीवाड़ा के आरोप में हिरासत में लिया था. बाद में कॉजी मोहम्मदपुर पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में इन्हें छोड़ दिया था.
सेना बहाली में दूसरे चरण की लिखित परीक्षा आज
संवाददाता, मुजफ्फरपुर- चक्कर मैदान स्थित एआरओ कार्यालय में होगी परीक्षा- आठ जिलों के 1200 अभ्यर्थी होंगे शामिल- एक फरवरी को हुई थी पहले चरण की परीक्षा- जीडी व ट्रेडमैन के लिए परीक्षा देंगे अभ्यर्थीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसेना बहाली के दूसरे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को चक्कर मैदान स्थित सेना बहाली कार्यालय (एआरओ) में होगी. जीडी व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है