मोतीझील के होटल में लगी आग
– होटल व आसपास के दुकानों में अफरा-तफरी- कर्मियों ने अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू किया- शॉट-सर्किट से होटल के किचन में लगी थी आग संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना के मोतीझील स्थित होटल पंखुरी में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए होटल समेत आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. […]
– होटल व आसपास के दुकानों में अफरा-तफरी- कर्मियों ने अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू किया- शॉट-सर्किट से होटल के किचन में लगी थी आग संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना के मोतीझील स्थित होटल पंखुरी में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए होटल समेत आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में होटल के कमरे को खाली कराने के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों ने अपना दुकान बंद करना शुरू कर दिया. आग लगने का कारण शॉट सर्र्किट बताया जा रहा है. हालांकि, होटल में जगह-जगह अग्निशामक यंत्र लगा होने से होटल कर्मचारी व आसपास के लोगों ने आग को कुछ ही देर में कंट्रोल कर लिया. आग होटल के पिछले हिस्से के किचेन में लगी थी. होटल के मैनेजर के मुताबिक आग लगने से किचेन में रखे सामान जल गये. इसकाअसर आसपास के कमरे व हॉल पर भी पड़ा है. मैनेजर लाखों रुपये के नुकसान की बात बता रहे हैं.