सद्दाम बेस्ट वॉलिंटियर तो विशाल बने बेस्ट लीडरशीप

मुजफ्फरपुर.एलएनटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर शनिवार को संपन्न हो गया. आखिरी दिन शिविर को संबोधित करते हुए विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने कहा, इस तरह के शिविरों से स्वयंसेवकों में नई तरह की ऊर्जा मिलती है, जो समाज के विकास में सहायक साबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:02 PM

मुजफ्फरपुर.एलएनटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर शनिवार को संपन्न हो गया. आखिरी दिन शिविर को संबोधित करते हुए विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने कहा, इस तरह के शिविरों से स्वयंसेवकों में नई तरह की ऊर्जा मिलती है, जो समाज के विकास में सहायक साबित होता है. प्राचार्य डॉ केशव झा ने कहा, शिविर में स्वयंसेवकों ने लगन से भाग लिया. उनकी अनुशासन व एकजुटता काबिल-ए-तारीफ है. अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इंदुधर झा ने की. आखिर में मलिस बस्ती के बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. पुरस्कार पाने वालों में हेमा कुमारी, अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी शामिल थी. सद्दाम हुसैन को बेस्ट वॉलिंटियर व विशाल कुमार को बेस्ट लीडरशीप का पुरस्कार मिला.

Next Article

Exit mobile version