जनतांत्रिक अधिकारों को कुचल रही सरकार

फोटो मेल पर- एमसीपीआईयू का दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन शुरू- वक्ता ने कहा, पूंजीपति हितों के अनुरूप बन रही है विकास की नीति प्रतिनिधि, साहेबगंजएमसीपीआईयू का आठवां राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन शनिवार को जगजीत सिंह लायलपुरी नगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ. दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड एमवी रेड्डी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

फोटो मेल पर- एमसीपीआईयू का दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन शुरू- वक्ता ने कहा, पूंजीपति हितों के अनुरूप बन रही है विकास की नीति प्रतिनिधि, साहेबगंजएमसीपीआईयू का आठवां राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन शनिवार को जगजीत सिंह लायलपुरी नगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ. दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड एमवी रेड्डी में झंडोत्तोलन कर किया. इस दौरान शहीद गान व शहीद वेदी पर मार्ल्यापण किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूंजीवादी व साम्राज्यवादी शक्तियां आतंकवाद से निबटने का ढोंग कर रही हैं. दूसरी ओर आम लोगों के जनतांत्रिक अधिकारों को क्रूरता पूर्वक कुचलने में लगी हैं. ऐसी शक्तियों के नक्शेकदम पर चलते हुए केंद्र सरकार विकास की नीतियां पूंजीपतियों के हित को ध्यान में रखकर बना रही है. चुनाव के दौरान जो वायदे किये गये थे, उनमेंे से कोई भी वायदा नहीं पूरा नहीं हुआ है. किसान हितों को ताक पर रखकर भूमि अधिग्रहण विधेयक को पहले से भी कड़ा कर दिया गया है. काले धन की वापसी पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है. हर तरफ सांप्रदायिकता की आग लगा कर अपनी-अपनी रोटी सेंकी जा रही है. बाजारीकरण द्वारा लोक संस्कृति पर हमले हो रहे हैं. इसके पूर्व सम्मेलन सत्र के संचालन को लेकर पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल का गठन हुआ. इसमें रवींद्रनाथ, विनोद कुमार झा, रवींद्र कुमार रवि, लालबहादुर सिंह व सुभाष प्रसाद शामिल किये गये. अतिथियों का स्वागत नंदकिशोर तिवारी ने किया. सम्मेलन को संबोधित करने वालों मेंे प्रेमसिंह भ्ंागू, विजय कुमार चौधरी, जोरा सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >