भाषण प्रतियोगिता के विजेता बने बीओआइ के पंकज ठाकुर

फोटो दीपक 30 नंबर है, कैप्शन : कलमबाग रोड स्थित होटल के सभागार में नराकास की प्रतियोगिता में उपस्थित बैंक अधिकारी व अन्य – नराकास के तत्वाधान में बीओबी ने कराई आशु भाषण प्रतियोगिता – राजभाषा हिंदी के विकास को लेकर लोगों ने बताये सुझावमुजफ्फरपुर. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के तत्वाधान में बैंक ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 12:04 AM

फोटो दीपक 30 नंबर है, कैप्शन : कलमबाग रोड स्थित होटल के सभागार में नराकास की प्रतियोगिता में उपस्थित बैंक अधिकारी व अन्य – नराकास के तत्वाधान में बीओबी ने कराई आशु भाषण प्रतियोगिता – राजभाषा हिंदी के विकास को लेकर लोगों ने बताये सुझावमुजफ्फरपुर. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के तत्वाधान में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की ओर से शनिवार को कलमबाग रोड स्थित एक होटल के सभागार में आशु भाषणा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य राजभाषा हिंदी के विकास को और आगे ले जाना था. जिसमें नराकास से जुड़े बैंक, एलआइसी, रेलवे, दूरदर्शन, उद्योग, सरकारी स्कूल सहित सभी सरकारी विभाग के प्रतिनिधियों ने हिंदी के विकास पर अपनी बात रखी. मौके पर बीओबी के एजीएम बीके सिन्हा ने कहा राजभाषा के प्रगति के लिए ऐसे आयोजन होने से बल मिलेगा. नराकास के अध्यक्ष सह बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक रमेश चंद्र ठाकुर ने सभी सदस्यों से कहा कि वह राजभाषा के प्रगति के निरंतर प्रयासरत और यह आगे भी जारी रहेगा. भाषा प्रतियोगिता के प्रथम विजेता बीओआइ पंकज ठाकुर, द्वितीय बैंक ऑफ महाराष्ट्र की प्रबंधक पूर्णिमा पदमासन, तृतीय विजेता बीओबी के प्रबंधक अखौड़ी आशुतोष सिन्हा बने. निर्णायक मंडल में इलाहाबाद बैंक के एसएम कृष्ण मोहन मिश्रा व एमएसएमई के निदेशक राम प्रकाश वैश्य थे. प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी कार्यालय के 25 लोगों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन बीओबी की राजभाषा अधिकारी रावी व धन्यवाद ज्ञापन बीओबी के अखौड़ी आशुतोष सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग के प्रतिनिधियों ने दर्जनों की संख्या में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version