पानी के लिए निजी सुरक्षा कर्मी ने तान दी बंदूक

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की दोपहर पीने के पानी के लिए एक गनमैन और सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गये. मामला यहां तक पहुंच गया कि गनमैन मुन्ना कुमार ने सुरक्षाकर्मी पर बंदूक तान दी. शोर-गुल सुन कर दूसरी जगहों पर तैनात सुरक्षाकर्मी व कुछ अन्य लोग दौड़ कर आये और गनमैन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:24 AM
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की दोपहर पीने के पानी के लिए एक गनमैन और सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गये. मामला यहां तक पहुंच गया कि गनमैन मुन्ना कुमार ने सुरक्षाकर्मी पर बंदूक तान दी. शोर-गुल सुन कर दूसरी जगहों पर तैनात सुरक्षाकर्मी व कुछ अन्य लोग दौड़ कर आये और गनमैन को समझा कर मामले को शांत कराया. हालांकि ऐसी किसी भी घटना से अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने अनभिज्ञता जतायी.
बताया जाता है कि इमरजेंसी के बाहरी द्वार पर सुबह वाले शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. वह पीने के लिए बोतल में पानी रखे थे. कॉरिडोर में ड्यूटी पर तैनात गनमैन को जब प्यास लगी तो वह वहां चला गया और बोतल उठा कर पानी का पी लिया. उस वक्त सुरक्षाकर्मी कहीं टहल रहे थे. जब वे वहां पहुंचे तो गनमैन को पानी का बोतल खाली कर रखते देख भड़क गये.

दोनों में इस बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं होने लगी. एक-दूसरे को देख लेने की चेतावनी दी जाने लगी. इसी बीच गनमैन ने गुस्से में आकर सुरक्षाकर्मी बंदूक तान दी. तब तक वहां कई लोग जुट गये. उन्होंने स्थिति को संभाला और मामले को शांत करा दिया.

Next Article

Exit mobile version