एमबीआरआइ में बनेगा कृषि प्रसार केंद्र
मुजफ्फरपुर. एमबीआरआई भटौलिया के संस्थापक अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को संगठन के कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें किसानों के बीच कृषि कार्यक्र म के प्रसार के लिए कृषि प्रसार केंद्र स्थापित करने का फैसला लिया गया. संस्थापक अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार के किसानों के बीच कृषि क्षेत्र में नयी तकनीक […]
मुजफ्फरपुर. एमबीआरआई भटौलिया के संस्थापक अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को संगठन के कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें किसानों के बीच कृषि कार्यक्र म के प्रसार के लिए कृषि प्रसार केंद्र स्थापित करने का फैसला लिया गया. संस्थापक अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार के किसानों के बीच कृषि क्षेत्र में नयी तकनीक के प्रसार के लिए काम होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अप्रैल के दूसरे सप्ताह उद्घाटन करेंगे. केंद्र अगले छह महीने बाद काम शुरू कर देगा. निर्माण कार्य राजीव गांधी इंस्टीटयूट ऑफ आईटी व बायोटेक्नोलॉजी के सहयोग से निर्माण हो रहा है. किसानों के लिए सभी समस्याओं का समाधान एक जगह होगा. यहां संस्था के निदेशक निशा कुमारी , सदस्य मिथिलेश कुमार, धनेश्वर पंडित, गिरीश प्रसाद सिंह मौजूद थे.