युवाओं की प्रतिभा निखारता है नेहरू युवा केंद्र
फोटो दीपक- संस्था की ओर से सेमिनार का आयोजन, शामिल हुए शहर के प्रबुद्ध जनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नेहरू युवा केंद्र की ओर से रविवार को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर एमएसकेबी में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा समन्वयक रवींद्र नाथ पांडेय ने कहा कि संस्था की ओर […]
फोटो दीपक- संस्था की ओर से सेमिनार का आयोजन, शामिल हुए शहर के प्रबुद्ध जनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नेहरू युवा केंद्र की ओर से रविवार को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर एमएसकेबी में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा समन्वयक रवींद्र नाथ पांडेय ने कहा कि संस्था की ओर से कौशल विकास प्रशिक्षण, युवा नेतृत्व, जागरू कता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता शिविर, सांस्कृतिक व खेल कूद प्रतियोगिता से युवाओं की प्रतिभा को निखारा जाता है. मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र देश के युवाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चरित्रवान व कुशल बना कर देश सेवा का मौका प्रदान करती है. विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि युवा अपनी आवश्यकताएं कम करे तो देश का विकास होगा. डॉ कौशल किशोर चौधरी ने कहा कि देश के पौराणिक संस्कृति को भूल युवा पाश्चात्य संस्कृति अपना रहे हैं, इससे तनाव बढ़ा है. मौके पर रंजीत कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, दीनबंधु, रणवीर कुमार सहित कई लोगों ने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन उमाशंकर शर्मा ने किया.युवा रत्न से सम्मानित हुए राजेशसंस्था के जिला सलाहकार समिति सदस्य राजेश कुमार चौधरी को युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान 15 वर्षों से निरंतर उत्प्रेरक, संचालक व प्रभावी वक्ता के रू प में कार्य करने के लिए दिया गया. .