मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी की पुत्री 18 वर्षीय चंदा कुमारी (काल्पनिक नाम) के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती का अपहरण 13 अगस्त को ही हुआ था, लेकिन प्राथमिकी शनिवार को दर्ज हुई है. प्राथमिकी दीपक सिनेमा रोड स्थित भारत माता लेन निवासी शंभु पटेल के पुत्र कुणाल कुमार के ऊपर दर्ज हुआ है.
एफआइआर के बाद पुलिस ने अपहरण के आरोपी नामजद कुणाल के घर जाकर छापेमारी भी की, लेकिन लड़की के साथ नामजद अभियुक्त के फरार रहने के कारण किसी तरह की कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने कुणाल के परिवार की संलिप्तता की जांच करते हुए अपहरण की गयी लड़की की बरामदगी को दबाव बना रही है.
हालांकि, अपहरण लड़की की ओर से भी नगर थाना में 13 अगस्त को ही एक आवेदन दिया जा चुका है, इसमें लड़की ने खुद को बालिग बताते अपनी मरजी से कुणाल के साथ घर से भागने की जानकारी दी हुई है. पुलिस लड़की के आवेदन को भी गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है.