दाता के दरबार में अकीदतमंदों ने मांगी दुआ

मुजफ्फरपुर: शुक्ल रोड स्थित दाता कंबल शाह का 110वें उर्स के तीसरे दिन दाता के दरबार से विशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस दरगाह पहुंचा. जुलूस जिस रास्तों से गुजरा लोगों ने दाता को चढाई जाने वाली चादर को छूकर दुआयें मांगी. उर्स के मौके पर दाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 8:33 AM

मुजफ्फरपुर: शुक्ल रोड स्थित दाता कंबल शाह का 110वें उर्स के तीसरे दिन दाता के दरबार से विशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस दरगाह पहुंचा. जुलूस जिस रास्तों से गुजरा लोगों ने दाता को चढाई जाने वाली चादर को छूकर दुआयें मांगी. उर्स के मौके पर दाता के दरबार में दिन भर फातेहाखानी व गुलपोशी का दौर चलता रहा.

दाता से मन्नतें मांगने के लिए विभिन्न जिलों से सैकड़ों अकीदतमंद दरबार पहुंचे. इसके अलावा दिन भर फरियादियों का भी तांता लगा रहा. शाम में जब दाता का दरबार रंग बिरंगी रोशनी से रोशन हुआ तो शहर के लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ जुटी. दरगाह के बाहर लगे मेले का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया. दिन भर दरगाह में आम चारदपोशी होती रही.

कई लोगों ने चादरपोशी कर अपनी मन्नतें उतारी तो कई लोगों ने अपनी श्रद्धा दिखायी. शाम 7 बजे मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के गणमान्य लोगों के अलावा दूर से आये अकीदमंद भी शरीक हुए. रात में खानकाह चिश्तियां का जश्न मनाया गया. बच्चों के साथ दाता के दरबार में हाजिरी देने आये परिवारों ने खिलौने, खाने पीने की सामग्री सहित सजावट के सामान खरीदे. दाता के नवासे दाता के नवासे व गद्दीनशीं मो निजामुद्दीन रजा खान चिश्ती ने बताया कि उर्स 21 अगस्त तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version