मुख्यमंत्री के समक्ष 17 को प्रर्दशन करेंगी एएनएम
मुजफ्फरपुर : सूबे में संविदा पर कार्य कर रही एएनएम को नियमित करने की मांग को लेकर एएनएम 17 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगी. इसकी तैयारी के लिए रविवार को संघ भवन में बैठक की. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (सेवांजलि) की ओर से आयोजित बैठक में सभी एएनएम से पटना चलने […]
मुजफ्फरपुर : सूबे में संविदा पर कार्य कर रही एएनएम को नियमित करने की मांग को लेकर एएनएम 17 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगी. इसकी तैयारी के लिए रविवार को संघ भवन में बैठक की. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (सेवांजलि) की ओर से आयोजित बैठक में सभी एएनएम से पटना चलने की अपील की गयी. महामंत्री नीलू कुमारी ने कहा कि सरकार पूर्व में प्रकाशित एएनएम के रिजल्ट को रद्द कर फिर से बहाली करे. बैठक की अध्यक्षता अंजु कुमारी ने की. इस मौके पर सेवांजलि के जिला मंत्री शोभा कुमारी, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष शंभु शरण ठाकुर, अर्जुन कुमार, अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, शंभु प्रसाद सिंह, एटक के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, एआइयूटीयूसी के जिला मंत्री मो इदरीस, फुटपाथ दुकानदार यूनियन के मो युनूस, रूपम कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित विभिन्न प्रखंडों से आयी करीब 150 एएनएम शामिल थी.