नेपाली रेलवे की जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त
जमीन का होगा व्यवसायिक इस्तेमालरक्सौल. नेपाल के भौतिक पूर्वाधार व यातायात मंत्री विमलेंद्र निधि ने रविवार को रक्सौल स्थित नेपाली स्टेशन की जमीन का निरीक्षण किया़ इस दौरान मंत्री ने कहा कि नेपाल की जमीन फैला अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भारत की मदद ली जायेंगी़ क्योंकि उक्त जमीन पर सर्वाधिक भारतीय लोग अवैध […]
जमीन का होगा व्यवसायिक इस्तेमालरक्सौल. नेपाल के भौतिक पूर्वाधार व यातायात मंत्री विमलेंद्र निधि ने रविवार को रक्सौल स्थित नेपाली स्टेशन की जमीन का निरीक्षण किया़ इस दौरान मंत्री ने कहा कि नेपाल की जमीन फैला अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भारत की मदद ली जायेंगी़ क्योंकि उक्त जमीन पर सर्वाधिक भारतीय लोग अवैध कब्जा किये हुए है़ साथ ही उन्होंने बताया कि नेपाल सरकार भूमि को अतिक्रमण मुक्त करते हुए मालयार्ड में आने वाले सामानों का भंडार करेगी और उसे बात में भारी वाहनों के जरीय नेपाल के विभिन्न जगहों पर पहुंचाने का काम करेगी़ मंत्री श्री निधि ने बताया कि नेपाली परिक्षेत्र के सड़कों का निर्माण भी नेपाल सरकार के द्वारा कराया जायेगा़ वहीं अवैध अतिक्रमण हट जाने से सामानों को सुरक्षित रखे जाने की बात कही. उनके साथ नेपाल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे़