डीएम व एसएसपी ने लिया मैदान का जायजा
फोटो दीपकमुजफ्फरपुर. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बैरिया स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को होने वाली रैली की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्रा पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मंच लेकर मैदान के सभी हिस्से की गहन जांच पड़ताल की. भीड़ को नियंत्रित करने […]
फोटो दीपकमुजफ्फरपुर. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बैरिया स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को होने वाली रैली की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्रा पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मंच लेकर मैदान के सभी हिस्से की गहन जांच पड़ताल की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पदाधिकारियों को सुबह से कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहने को कहा गया है. यातायात नियंत्रण के मैदान की ओर आने वाली मार्ग पर पर्याप्त संख्या में जवान की नियुक्ति भी होगी. रैली में आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए सभा स्थल से बाहर ही रोकने को कहा गया है. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी राजेंद्र सिंह भील, एसपी अभियान राणा ब्रजेश, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.