साक्षरता महापरीक्षा में 49850 परीक्षार्थी हुए शामिल
43 सौ परीक्षार्थी रहे परीक्षा से अनुपस्थित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. साक्षरता बुनियादी महापरीक्षा में 49850 परीक्षार्थी शामिल हुए. रविवार को जिले के 387 लोक शिक्षा केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में 54150 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन कई कारणों से 4300 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गये. इस परीक्षा में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग […]
43 सौ परीक्षार्थी रहे परीक्षा से अनुपस्थित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. साक्षरता बुनियादी महापरीक्षा में 49850 परीक्षार्थी शामिल हुए. रविवार को जिले के 387 लोक शिक्षा केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में 54150 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन कई कारणों से 4300 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गये. इस परीक्षा में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा दिन के एक बजे तक हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से हुई. इस परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए कई पदाधिकारियों को लगाया गया था. पदाधिकारियों ने जिले के प्रखंडों में स्थिति का जायजा लिया. देर शाम तक परीक्षा के लिए बने जिला कंट्रोल रू म में 49850 परीक्षार्थियों के शामिल होने की रिपोर्ट आयी. लेखा समन्वयक कुंदन कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में नव साक्षर लोगों की रुचि बढ़ रही है. इस कार्यक्रम से निरक्षरता दूर हो रही है.