डाक कर्मियों की मांग उठायेंगे सांसद
मुजफ्फरपुर. ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल रविवार को छठे दिन जारी रहा. इस दौरान आंदोलनकारियों का प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने स्थानीय सांसद अजय निषाद व बिहार के मंत्री मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की. सांसद ने उनकी मांगों को लोक सभा में उठाने का आश्वासन दिया. इतने लंबे समय तक हड़ताल पर उन्होंने आश्चर्य […]
मुजफ्फरपुर. ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल रविवार को छठे दिन जारी रहा. इस दौरान आंदोलनकारियों का प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने स्थानीय सांसद अजय निषाद व बिहार के मंत्री मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की. सांसद ने उनकी मांगों को लोक सभा में उठाने का आश्वासन दिया. इतने लंबे समय तक हड़ताल पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त की. संगठन का दावा है कि ग्रामीण डाक सेवकों की मांगों को दोनों नेताओं ने सही ठहराया. मंत्री ने कहा, हड़ताली कर्मियों पर प्राथमिकी का कोई औचित्य नहीं है. प्रमंडलीय कार्यालय के घेराव के लिए अधिक संख्या में कर्मियों को आने के लिए आ ान किया. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ साह व सचिव धीरज कुमार ने कहा, सभी डाक घरों में डाक थैलों का अंबार लगा हुआ है. डाक विभाग का प्रशासन चाहे जितनी धमकी दे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ सकता है. इससे कर्मियों का आक्रोश और बढ़ रहा है. डाक कर्मियों का हड़ताल प्रमंडल के सभी डाकघरों में रहा.