सिवाईपट्टी में गांजे के साथ एक धराया
मीनापुर. शिवहर जिले से गांजा लेकर जा रहे एक व्यक्ति को सिवाईपट्टी पुलिस ने दबोच लिया है. सिवाइपट्टी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान करीब दो किलो गांजा के साथ धर्मेंद्र बैठा को गिरफ्तार किया है. धर्मेंद्र शिवहर जिले के दाहुछपडा गांव का रहने वाला है. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष गीतेश रौशन प्रिंस ने बताया कि […]
मीनापुर. शिवहर जिले से गांजा लेकर जा रहे एक व्यक्ति को सिवाईपट्टी पुलिस ने दबोच लिया है. सिवाइपट्टी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान करीब दो किलो गांजा के साथ धर्मेंद्र बैठा को गिरफ्तार किया है. धर्मेंद्र शिवहर जिले के दाहुछपडा गांव का रहने वाला है. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष गीतेश रौशन प्रिंस ने बताया कि वह गांजा लेकर बस से शिवहर जा रहा था.