छोटी गलतियों से विनाशकारी हो जाता है इंटरनेट
– साइबर अपराध से रू-ब-रू हुए फेसबुक यूजर- साइबर अपराध पुलिस के लिए चुनौती- दिये कई महत्वपूर्ण टिप्स- एसएसपी ने किया ऑन लाइन यूजर का स्वागतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसाइबर शांति समिति के तत्वावधान में फेसबुक पर ऑनलाइन कार्याशाला का आयोजन रविवार को किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी जज नीरज कुमार ने सैकड़ों फेसबुक यूजर […]
– साइबर अपराध से रू-ब-रू हुए फेसबुक यूजर- साइबर अपराध पुलिस के लिए चुनौती- दिये कई महत्वपूर्ण टिप्स- एसएसपी ने किया ऑन लाइन यूजर का स्वागतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसाइबर शांति समिति के तत्वावधान में फेसबुक पर ऑनलाइन कार्याशाला का आयोजन रविवार को किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी जज नीरज कुमार ने सैकड़ों फेसबुक यूजर के प्रश्नों का जबाब दिया. उन्होंने ने बताया कि पहले कंप्यूटर अकादमी व रक्षा के क्षेत्र समिति थे. परंतु अभी यह आसानी से उपलब्ध है. यह रोजमर्रा की वस्तु हो गयी है. उद्योग, व्यापार, शिक्षा, विज्ञान, सरकारी कामकाज, होटल, रेल में बड़े पैमाने पर इंटरनेट का प्रयोग हो रहा है. लेकिन, कभी-कभी छोटी गलतियों के कारण यह विनाशकारी हो जाती है. यह वरदान के साथ-साथ अभिशाप भी है. प्रथम श्रेणी जज ने बताया कि विश्व में इंटरनेट की वजह से चोरी, मानव व्यापार, अश्लीलता, आतंकवाद जैसे कई अपराध प्रतिदिन हो रहे है. इसे रोकना पुलिस के लिए चुनौती है. इसे पूर्व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने ऑन लाइन ही मुख्य अतिथि व यूजर का स्वागत किया. सूरज जालान ने ऑन लाइन कार्यशाला में विषय प्रवेश कराया. इस मौके पर सुमित चामडि़यां, भाजपा नेता केपी पप्पू, हरीश जिंदल, राहुल नाथानी, पंकज पटवारी आदि उपस्थित थे.