मंदिर का हिस्सा टूटने पर बवाल
– फोटो है. दीपक. 33मुजफ्फरपुर. सरैयागंज टावर से उत्तर राम-लक्ष्मण-जानकी मंदिर में निर्माण समाग्री रखने पर रविवार को स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जाहिर ही. लोगों का कहना था कि विशाल सिनेमा के कैंपस में मॉल का निर्माण हो रहा है. इसका सभी सरिया व सीमेंट मंदिर परिसर में रखा जा रहा है. मंदिर के […]
– फोटो है. दीपक. 33मुजफ्फरपुर. सरैयागंज टावर से उत्तर राम-लक्ष्मण-जानकी मंदिर में निर्माण समाग्री रखने पर रविवार को स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जाहिर ही. लोगों का कहना था कि विशाल सिनेमा के कैंपस में मॉल का निर्माण हो रहा है. इसका सभी सरिया व सीमेंट मंदिर परिसर में रखा जा रहा है. मंदिर के परिक्रमा स्थल व अन्य पूजा पाठ स्थल को बोरियों से जाम कर दिया गया है. पूजा करने आये श्रधालुओं को बिना पूजा किये ही लौटना पड़ रहा है. रविवार को लोग उस समय हंगामा करने लगे जब मंदिर का एक हिस्सा टूट गया. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी अनुपम कुमार से भी की. राकेश कुमार, रितेश कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार, अविनाश कुमार, ऋषिकेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने आवेदन देकर कहा है कि यह जमीन जिस पर मॉल बन रहा है. वह जमीन मंदिर का है. लेकिन, इस जमीन के सेवइत विश्वनाथ प्रसाद इसका उपयोग व्यक्तिगत लाभ के लिए जमीन पर विश्वनाथ मॉल बनाया जा रहा है.