फोटो डॉ विकास- केस स्टडी के तहत डेंटिस्ट डॉ विकास अग्रवाल ने किया साबित- इंडियन डेंटिस्ट रिसर्च एंड रिव्यू जर्नल में रिसर्च पेपर प्रकाशितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर के डेंटिस्ट डॉ विकास अग्रवाल ने दांतों के रू ट कैनाल में पांचवां कैनाल खोज कर देश स्तर पर उपलब्धि पायी है. केस स्टडी के साथ उनके रिसर्च पेपर को बंगुलुरु के इंडियन डेंटिस्ट रिसर्च एंड रिव्यू के फरवरी जर्नल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. रिसर्च पेपर में डॉ विकास ने केस स्टडी का वर्णन किया है, जिसमें बताया है कि एक 22 वर्ष का युवक दांत दर्द से पीडि़त होकर उनके क्लीनिक में आया. उन्होंने दांतों की जांच की तो रू ट कैनाल की जरू रत महसूस हुई. साफ करने के लिए उन्होंने कैनाल को ढूंढ़ा तो पांचवा कैनाल मिला. रिसर्च पेपर में उन्होंने इसे खोजने के लिए अपनाये गये साधन, पांचवा कैनाल को प्रदर्शित करते फोटोग्राफ व इलाज के तरीके का भी वर्णन किया है. देश में पांचवें कैनाल की नहीं हुई थी पुष्टिअभी तक विदेशों में प्रकाशित जर्नल में पांचवे कैनाल होने पर रिसर्च प्रस्तुत किया गया था, लेकिन देश में किसी डेंटिस्ट ने केस स्टडी के तहत इसे प्रस्तुत नहीं किया था. डॉ विकास कहते हैं रू ट कैनाल दांतों को बचाने का बहुत अच्छा साधन है, जिसे वे बखूबी करते हैं, निरीक्षण के क्रम में ही उन्हें पांचवां कैनाल मिला था. अधिकतर डॉक्टर दो या तीन कैनाल को साफ कर छोड़ देते हैं, जिससे दांत लंबे समय तक नहीं टिकता. पांचवां कैनाल मिलने के साथ ही मेडिकल साइंस में चार कैनाल लिखे जाने की बात गलत हो गयी है. संभव है किसी व्यक्ति के दांत में पांच से ज्यादा कैनाल भी हो. इसके लिए सूक्ष्मता से निरीक्षण की जरू रत होती है.
Advertisement
पांचवां कैनाल खोज डॉ विकास ने पायी उपलब्धि
फोटो डॉ विकास- केस स्टडी के तहत डेंटिस्ट डॉ विकास अग्रवाल ने किया साबित- इंडियन डेंटिस्ट रिसर्च एंड रिव्यू जर्नल में रिसर्च पेपर प्रकाशितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर के डेंटिस्ट डॉ विकास अग्रवाल ने दांतों के रू ट कैनाल में पांचवां कैनाल खोज कर देश स्तर पर उपलब्धि पायी है. केस स्टडी के साथ उनके रिसर्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement