11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

267 दुकानों के लिए 14 हजार आवेदन

मुजफ्फरपुर: जिले की 267 शराब दुकानों पर 14100 कारोबारियों की नजर है. रविवार को दिन भर शराब कारोबार से जुड़ने वाले लोगों की उत्पाद विभाग में भीड़ लगी रही. लोग आवेदन की सूची प्रकाशन का इंतजार कर रहे थे. शाम छह बजे तक आवेदकों की सूची प्रकाशित नहीं हुई थी. इस कारण हंगामे की स्थिति […]

मुजफ्फरपुर: जिले की 267 शराब दुकानों पर 14100 कारोबारियों की नजर है. रविवार को दिन भर शराब कारोबार से जुड़ने वाले लोगों की उत्पाद विभाग में भीड़ लगी रही. लोग आवेदन की सूची प्रकाशन का इंतजार कर रहे थे.

शाम छह बजे तक आवेदकों की सूची प्रकाशित नहीं हुई थी. इस कारण हंगामे की स्थिति बनी रही. देर शाम उत्पादन अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने शराब दुकान की बंदोबस्ती के लिए आवेदकों की सूची जारी कर दी. इसमें 14100 आवेदकों का नाम है.

बंदोबस्ती के लिए सोमवार को लॉटरी निकाली जायेगी. लॉटरी आवेदन क्रमांक के आधार पर निकाली जायेगी. इसके लिए समाहरणालय में सुरक्षा के पूरा इंतजाम किया किया गया है. उत्पादन अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार शराब की बंदोबस्ती 16 मार्च को होगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. कुल 267 शराब दुकानों की बंदोबस्ती होनी है. इनमें 114 समूह संख्या हैं. दो व तीन दुकान वाले समूह वाले दुकानों की संख्या 98 है. एकल समूह में 15 दुकानें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें