गायघाट में ट्रक की ठोकर से अधेड़ घायल

गायघाट. बेनीबाद ओपी अंतर्गत केवटसा चौक के निकट एनएच 57 पर ट्रक के ठोकर से एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केवटसा निवासी विनोद सहनी की पत्नी फूलो देवी अपने गांव से केवटसा चौक स्थित अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 9:03 PM

गायघाट. बेनीबाद ओपी अंतर्गत केवटसा चौक के निकट एनएच 57 पर ट्रक के ठोकर से एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केवटसा निवासी विनोद सहनी की पत्नी फूलो देवी अपने गांव से केवटसा चौक स्थित अपने होटल पर जा रही थी. मुजफ्फरपुर की तरफ से बालू लदा ट्रक (बीआर06जी 9654) दरभंगा की तरफ जा रही थी. उसी समय सड़क पार करने के दौरान फूलो देवी को ट्रक से ठोकर लग गया और महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया साथ ही चालक को भी पकड़ कर बेनीबाद पुलिस के हवाले किया. चालक की पहचान दरभंगा जिला के केवटी थाना के खिरमा गांव निवासी शंकर मंडल के रूप में हुई.

Next Article

Exit mobile version