एमफिल की प्रवेश परीक्षा आज
मुजफ्फरपुर. विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में दस विषयों में एमफिल की रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए विवि सामाजिक विज्ञान ब्लॉक को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दोपहर बारह बजे से एक बजे तक होगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को पचास वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब देने होंगे. प्रत्येक प्रश्न का मान […]
मुजफ्फरपुर. विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में दस विषयों में एमफिल की रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए विवि सामाजिक विज्ञान ब्लॉक को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दोपहर बारह बजे से एक बजे तक होगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को पचास वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब देने होंगे. प्रत्येक प्रश्न का मान दो अंक होगा. परीक्षा में कुल 214 अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने दी. गौरतलब है कि निदेशालय में एमफिल के 21 विषयों में नामांकन के लिए पहली बार पांच जनवरी को प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. इसमें रसायन, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान व संस्कृत विषयों में सीट से कम अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. ऐसे में कुलपति डॉ पंडित पलांडे के आदेश पर निदेशालय ने इन विषयों के लिए दुबारा प्रवेश परीक्षा लेने का फैसला लिया था.