कृष्णा होंडा ने मनायी तीसरी वर्षगांठ

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में कृष्णा होंडा के नाम से हैमुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट स्थित होंडा के अधिकृत विक्रेता कृष्णा होंडा ने सोमवार को तीसरी वर्षगांठ मनायी. कृष्णा होंडा के निदेशक भृगु कुमार ने केक काट कर कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया व लगने से काम करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:03 PM

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में कृष्णा होंडा के नाम से हैमुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट स्थित होंडा के अधिकृत विक्रेता कृष्णा होंडा ने सोमवार को तीसरी वर्षगांठ मनायी. कृष्णा होंडा के निदेशक भृगु कुमार ने केक काट कर कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया व लगने से काम करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे कर्मचारियों को और बेहतर सुविधा देने का प्रयत्न करेंगे. इस मौके पर महंत राज किशोर दास, विजय किशोर, पूर्व मेयर समीर कुमार, हेमंत कुमार, बीएमपी के डीआइजी अवधेश कुमार शर्मा, शोरू म के मैनेजर मनोज कुमार सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.