स्वर्ण इंडिया को हरा बाजीगर-11 चैंपियन
मुजफ्फरपुर. जिला स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बाजीगर-11 ने जीत लिया है. सोमवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने स्वर्ण इंडिया को आसानी से 43 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाजीगर-11 ने निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये. इमरान ने […]
मुजफ्फरपुर. जिला स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बाजीगर-11 ने जीत लिया है. सोमवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने स्वर्ण इंडिया को आसानी से 43 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाजीगर-11 ने निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये. इमरान ने 47 व फहद ने 42 रनों का योगदान दिया. स्वर्ण इंडिया की ओर से सौरभ ने तीन व गुड्डु ने दो विकेट लिये. जीत के लिए 141 रनों का पीछा करने उतरी स्वर्ण इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके व पूरी टीम चौदहवें ओवर में महज 97 रनों पर सिमट गयी. स्वराज ने 28 व अजीत ने 22 रनों का योगदान दिया. बाजीगर-11 की ओर से जावेद ने पांच व अन्नू ने तीन विकेट लिये. जावेद को मैन ऑफ मैच चुना गया. वहीं विजेता टीम के ही राहुल कुमार को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. विजेताओं को जदयू के जिला प्रवक्ता सुबोध कुमार सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर वार्ड पार्षद गार्गी सिंह, मुकेश कुमार, नंुदन कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.