मैट्रिक के साथ आज ट्रैफिक की भी परीक्षा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मैट्रिक परीक्षा के एक दिन पूर्व शहर में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए बाहर से आये छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के कारण भीड़ बढ़ गयी. सोमवार को लोगों को शहर के कई चौक-चौराहों पर जाम का सामना करना पड़ा. दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा है. ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मैट्रिक परीक्षा के एक दिन पूर्व शहर में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए बाहर से आये छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के कारण भीड़ बढ़ गयी. सोमवार को लोगों को शहर के कई चौक-चौराहों पर जाम का सामना करना पड़ा. दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा है. ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए समय से केंद्र पर पहुंचना चुनौती भरा होगा. परीक्षा को लेकर करीब दो लाख लोग अतिरिक्ति शहर में रहेंगे. इस स्थिति में मैट्रिक के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की भी अग्नि परीक्षा होगी. सबसे अधिक परेशानी पहली पाली के समाप्त होने के समय उत्पन्न होगी, जब दूसरी पाली के परीक्षार्थी डेरा से केंद्र के लिए निकलेंगे. वन वे का होगा सख्ती से पालन जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने परीक्षा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सख्त आदेश दिये हैं. आदेश के तहत ट्रैफिक पर नियंत्रण के लिए वन वे का सख्ती के साथ पालन किया जायेगा. जाम पर काबू पाने के लिए सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है. यातायात प्रभारी ने ट्रैफिक सुचारु रहे, इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. यातायात प्रभारी के अनुसार विभिन्न चौक-चौराहों पर करीब 150 होमगार्ड के जवान मौजूद रहेंगे. वहीं 10 पदाधिकारी व 15 डीएपी ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे.