भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में जिले की हो भागीदारी

मुजफ्फरपुर. शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 26 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा. इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को गन्नीपुर स्थित शर्मा लॉज में स्थानीय इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए विवि अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर की भूमि आंदोलनों की जननी रही है. ऐसे में शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 11:03 PM

मुजफ्फरपुर. शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 26 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा. इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को गन्नीपुर स्थित शर्मा लॉज में स्थानीय इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए विवि अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर की भूमि आंदोलनों की जननी रही है. ऐसे में शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में भी यहां से महती भागीदारी होनी चाहिए. बैठक में नगर सह मंत्री रविशंकर जी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य केशरी नंदन शर्मा, धनंजय सिंह, केशव तिवारी, गुलशन कुमार, दीनबंधु सहित अन्य लोग शामिल थे.