15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानियों को मिले विशेष सुविधा

फोटो :: दीपक 54- स्वतंत्रता सेनानियों की प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रस्ताव पारितमुजफ्फरपुर. तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता रामसंजीवन ठाकुर ने की. इसमें स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को देशभक्त परिवार घोषित करने, स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाले मासिक पेंशन में […]

फोटो :: दीपक 54- स्वतंत्रता सेनानियों की प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रस्ताव पारितमुजफ्फरपुर. तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता रामसंजीवन ठाकुर ने की. इसमें स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को देशभक्त परिवार घोषित करने, स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाले मासिक पेंशन में बढ़ोतरी करने, स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को अन्य प्रांतों की तरह मासिक पेंशन दिये जाने, उन्हें रेल पास व सरकारी भवनों में मुफ्त रहने देने की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. श्री ठाकुर ने बताया कि पोर्ट ब्लेयर में स्वतंत्रता सेनानियों की एक कमेटी के साथ बैठक में गृहमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. सदस्यों ने प्रेस कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू के उस बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया, जिसमें उन्होंने गांधी जी को इंग्लैंड व सुभाष चंद्र बोस को जापान का एजेंट बताया था. बैठम में पंडित मधुसूदन झा, शुभ नारायण शर्मा, बैद्यनाथ सिंह, कमली देवी, रोजीदन, रेणु देवी, मोहन मिश्र, विनय पांडे, सुधीर पांडे, हरिश्चंद्र झा, अशर्फी गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें