25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजुल खर्च बंद करो, सबको मिल जायेगा वेतनमान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा, फिजुल खर्च बंद हो जाये तो बिहार अपनी बदौलत शिक्षक, विकास मित्र, वित्त रहित शिक्षक, आशा, ममता सबको वेतनमान दे सकता है. हमने गरीबी झेली है, इसलिए सब कुछ जानते हैं. नीतीश कुमार सबका नहीं, कुछ का भला चाहते हैं. विधानसभा भवन बिल्कुल सही था. फिर से […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा, फिजुल खर्च बंद हो जाये तो बिहार अपनी बदौलत शिक्षक, विकास मित्र, वित्त रहित शिक्षक, आशा, ममता सबको वेतनमान दे सकता है. हमने गरीबी झेली है, इसलिए सब कुछ जानते हैं. नीतीश कुमार सबका नहीं, कुछ का भला चाहते हैं. विधानसभा भवन बिल्कुल सही था. फिर से बनाने के लिए दो हजार करोड़ रुपये खर्च की योजना है. मंत्रियों व विधायकों का सबके रहने का मकान सही है. 70 से 80 एमएलसी हैं. इसको तोड़ा जा रहा है. किराया के रू प में हर माह 50 लाख रुपये से अधिक बहाये जा रहे हैं. फ्लैट बनाने में कितना खर्च होगा, पटना का म्यूजियम वास्तु कला का नमूना है. इसे तोड़कर बनाने में छह सौ करोड़ से अधिक का इस्टीमेट बना है. इस हालत में कैसे वेतनमान देंगे. दो माह के लिए एक अणे मार्ग से दूसरे भवन में गये. दो करोड़ खर्च करा दिया. एक अणे मार्ग में दूसरा भवन बनना है, इस पर 50 करोड़ का बजट बना है. बिहार निवास में मैंने सात दिन गुजारा किया. सीएम बनने के बाद नीतीश ने इसकी दीवार तोड़ कर करोड़ों रुपये मरम्मत में बहा दिया. यह खर्च बचता तो क्या वेतनमान नहीं मिलता? फिजुल खर्च बंद करो, चार माह में वेतनमान मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें