बारिश व ओला का खतरा टला, सुधरेगा मौसम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरतेज हवा के साथ बारिश व ओला का खतरा टल गया है. बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. दक्षिण बिहार में मौसम खराब रहा, लेकिन उत्तर बिहार से टल गया है. यहां सुबह से मौसम खराब था. भारी बारिश व ओले का खतरा था, लेकिन यह […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरतेज हवा के साथ बारिश व ओला का खतरा टल गया है. बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. दक्षिण बिहार में मौसम खराब रहा, लेकिन उत्तर बिहार से टल गया है. यहां सुबह से मौसम खराब था. भारी बारिश व ओले का खतरा था, लेकिन यह टल गया है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि दक्षिण बिहार के साथ पूर्णिया व बेगूसराय में बारिश हुई. यहां स्थिति सामान्य हो गयी है. अब किसानों को चिंता करने की जरू रत नहीं है. मंगलवार से धूप निकल सकती है. कभी-कभी आसमान में बादल छा सकते हैं. अब लीची, आम, मसूर, चना, सरसों, राई, मक्का, तंबाकू की खेती करने वाले किसानों की परेशानी कम जायेगी.