रियल इस्टेट कंपनी इंपरिया स्ट्रक्चर ने खोली शाखा

विज्ञापन की खबरमुजफ्फरपुर. रीयल इस्टेट कंपनी इंपीरिया स्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को मोतीझील स्थित उमा मार्केट में कार्यालय का शुभारंभ किया. मौके पर कंपनी के सेल्स डायरेक्टर के प्रभाकर ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ढाई लाख सूट के नये साइबर बिजनेस सेंटर की आकर्षक ऑफर दिया जा हर है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 11:03 PM

विज्ञापन की खबरमुजफ्फरपुर. रीयल इस्टेट कंपनी इंपीरिया स्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को मोतीझील स्थित उमा मार्केट में कार्यालय का शुभारंभ किया. मौके पर कंपनी के सेल्स डायरेक्टर के प्रभाकर ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ढाई लाख सूट के नये साइबर बिजनेस सेंटर की आकर्षक ऑफर दिया जा हर है. उन्होंने कहा कि 15.53 लाख की कीमत में 150 सूट का कमर्शियल स्पेस व थ्री बीएचके का फ्लैट दिया जायेगा. खरीदार को 2018 तक पोजीशन मिलेगा. कंपनी पोजीशन तक प्रोपर्टी पर मासिक रिटर्न देगी. मौके पर कंट्री हेड सुनील आनदं, क्षेत्रीय निदेशक विपिन बिहारी, मुजफ्फरपुर शाखा के प्रबंधक पंकज कुमार, चैतन्य ऋषि, गिरनेश कुमार व आलोक कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version