बिजली शुल्क में बढ़ोतरी का विरोध शुरू
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली शुल्क बढ़ाये जाने के लिए बिहार सरकार का विरोध शुरू हो गया है. लोगों के हितों की अनदेखी कर बिल में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जा रही है. बिहार सरकार ने जन अदालत की सुनवाई को भी रिजेक्ट कर कूड़ेदान में डाल दिया है. भाजपा के अनिल कुमार सिंह ने कहा, बढ़ोतरी […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली शुल्क बढ़ाये जाने के लिए बिहार सरकार का विरोध शुरू हो गया है. लोगों के हितों की अनदेखी कर बिल में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जा रही है. बिहार सरकार ने जन अदालत की सुनवाई को भी रिजेक्ट कर कूड़ेदान में डाल दिया है. भाजपा के अनिल कुमार सिंह ने कहा, बढ़ोतरी पर सुनवाई 19 दिसंबर 2014 को जिला परिषद सभागार में हुई थी. राज्य विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष यूएन पंजियार की अदालत में सुनवाई हुई थी. लिखित सुझाव दिया गया था. लोगों ने कहा था, अगर शुल्क बढ़ा तो छोटे-छोटे कुटीर उद्योग, किसान, गरीब उपभोक्ता परेशान हो जायेंगे. इसके बाद भी सरकार ने शुल्क बढ़ा दिया है. इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. सरकार को बिजली शुल्क वापस लेने के लिए बाध्य किया जायेगा.