टै्रक्टर की ठोकर से छात्रा की मौत, जाम

फोटो :::: – दो घंटे तक जाम रहा मुजफ्फरपुर-पूसा रोड- बीडीओ व पुलिस की पहल पर माने लोगमुशहरी/मुजफ्फरपुरमुशहरी थाना क्षेत्र के बैकटपुर गांव में सोमवार को टै्रक्टर की ठोकर से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. छात्रा माधोपुर निवासी अवधेश पंडित की पुत्री करिश्मा कुमारी (18 वर्ष) थी. वह बैकटपुर स्थित पब्लिक स्कूल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 11:03 PM

फोटो :::: – दो घंटे तक जाम रहा मुजफ्फरपुर-पूसा रोड- बीडीओ व पुलिस की पहल पर माने लोगमुशहरी/मुजफ्फरपुरमुशहरी थाना क्षेत्र के बैकटपुर गांव में सोमवार को टै्रक्टर की ठोकर से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. छात्रा माधोपुर निवासी अवधेश पंडित की पुत्री करिश्मा कुमारी (18 वर्ष) थी. वह बैकटपुर स्थित पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर अपनी साइकिल से घर लौट रही थी कि हादसा हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर मुजफ्फरपुर-पूसा रोड को जाम कर दिया. करीब दो घंटे बाद मुशहरी थाना पुलिस और बीडीओ की पहल पर जाम हटा, तब यातायात सुचारु हो सका. बाद में प्राथमिकी की कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. बताया जाता है कि करिश्मा साइकिल से घर लौट रही थी कि तिरहुत नहर पर मिट्टी भराई का कार्य कर रहे ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक टै्रक्टर सहित भाग चला. इससे आक्रोशित लोग चालक पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर बांस-बल्ला रख कर सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ अमरेंद्र पंडित और अवर निरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र ने लोगों को समझाया. बीडीओ ने तत्काल मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से करिश्मा के परिजनों को 20 हजार रुपये और कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये अनुदान दिलवाया. उसके बाद लोग मान गये. तब जाम हटा और यातायात बहाल हो सका.

Next Article

Exit mobile version